परोपकार पर कविता | हिन्दी पोयम ऑन चेरिटी:
करना सीखो परोपकार
यह है एक अच्छा व्यवहार
अपने लिए तो सब जीते हैं
ग़ैरों से भी कर लो तुम प्यार
करना सीखो परोपकार
भूखे को भोजन करवा दो
दीनों को कुछ वस्र दिला दो
अगर नेत्रहीन भटक गया हो
हाथ पकड़ कर घर पहुँचा दो
इससे मिले आशीषों का भंडार
करना सीखो परोपकार
रोते हुए का मन बहला दो
किसी के पाँव से कांटा हटा दो
अगर कोई परेशानी में घिरा हो
अच्छी सी उसे सलाह बता दो
यह कर होता अपना मन शांत
करना सीखो परोपकार
सब करना सीखो परोपकार
परोपकार पर कविता | हिन्दी पोयम ऑन चेरिटी
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट “परोपकार पर कविता | हिन्दी पोयम ऑन चेरिटी” अच्छी लगे तो हमें ज़रूर बताएं|